लाल किताब 2019 : राशिफल और उपाय

 लाल किताब 2019 लाल किताब ज्योतिषीय विद्या के अनुसार इस लेख में आप जानेंगे सभी 12 राशियों का वर्ष 2019 का फलादेश जिसमें नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार और वैवाहिक जीवन आदि से जुड़ी भविष्यवाणियाँ हैं।

मेष

  • लाल किताब 2019 राशिफल के अनुसार इस साल मेष राशि वालों को आर्थिक समस्याओं के चलते अप्रैल तक संघर्ष करना पड़ सकता है।
  • धन से जुड़ी समस्या भी आपको चिंतित कर सकती है, क्योंकि बचत कम होगी और ज़रूरी खर्च अधिक हो जाएंगे।
  • अपना आचरण और वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा लोग आपकी बुराई करेंगे।
  • स्वास्थ्य की बाते करें तो आपके लिए गरिष्ठ भोजन का अधिक सेवन अपच और गैस जैसी समस्याओं को न्यौता दे सकता है।
  • मई महीने तक आपके लिए समय मिला-जुला ही रहेगा।
  • व्यावसायिक लोगों को फायदे के साथ नुकसान होने की भी संभावना है इसलिए हर व्यापारिक फैसले लेने से पहले ठीक से विचार-विमर्श कर लें।
  • निवेश को लेकर भी इस साल जोखिम लेने से बचें।
  • मई के बाद से ही आपकी मेहनत रंग लाएगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफ़ी सुधार होगा।
  • मई के बाद नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में वृद्धि होगी, साथ ही साथ उन्हें साइड बिजनेस की शुरुआत करने का मौका भी मिलेगा।
  • कारोबारी लोगों को व्यापार से जुड़ी योजना बनाकर चलने से सफलता मिलेगी।

सुझाव एवं उपाय

  • महीने में एक बार ज़रूर किसी मंदिर / गुरुद्वारे में 8 किलो आलू दान करें।
  • मजदूरों को शुभ समय पर भरपेट भोजन करायें।
  • तीर्थ यात्रा पर जाएं।
  • प्रत्येक गुरूवार पीपल की जड़ पर जल डालें।

वृष

  • लाल किताब भविष्यफल 2019 के अनुसार इस साल वृष राशि के जातकों को बेहद सावधान रहने की ज़रूरत है।
  • इस साल आपको यात्रा के दौरान दुर्घटना होने से शारीरिक चोट लग सकती है।
  • इस वर्ष आप किसी के बहकावे में आकर गैरकानूनी कामों में उलझ सकते हैं इसलिए दूसरों की बातों में आने से पहले सतर्क रहें।
  • आर्थिक कारणों से इस साल आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं इसलिए जितना हो बचत करके चले।
  • यदि पार्टनरशिप में काम करने का मन बना रहे हैं तो एक बार किसी से पहले सलाह लेते हुए पुनः विचार अवश्य कर लें।
  • किसी भी प्रकार के निवेश (विशेषकर भूमि/ मकान इत्यादि) न टालें।
  • इस साल खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों पर काम का ज्यादा बोझ आ सकता है जिसके चलते तनाव भी बढ़ेगा।
  • मार्च से घर के लोगों से सही तालमेल बन जाएगा जिससे आपको आने वाली चुनौतियों के निवारण करने की ताकत मिलेगी।

सुझाव एवं उपाय

  • जितना हो काले तिल का दान करें।
  • काले रंग के कपड़ें पहनने से बचे।
  • सूर्यास्त उपरान्त घर में सरसों के तेल के दिए जलायें।
  • लावारिस कुत्तों को खाना खिलाएं।

मिथुन

  • लाल किताब भविष्यवाणी के अनुसार वर्ष 2019 में मिथुन राशि वालों को थोड़ा चौकन्ना रहने की जरुरत है।
  • इस साल किसी पर भी आँख मूँदकर भरोसा न करें।
  • किसी भी कागज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कागज़ों को आराम से पढ़-समझकर ही उसपर हस्ताक्षर करें।
  • जरुरत पढ़ने पर किसी वरिष्ठ अनुभवी व्यक्ति से या किसी कानूनी जानकार से सलाह लें।
  • यदि इस साल किसी कानूनी प्रक्रिया से गुज़रना पढ़े तो मसला कोर्ट के बाहर बातचीत द्वारा सुलझाने की कोशिश करें।
  • हालांकि अप्रैल और मई के आखिरी तक आपकी प्रतिष्ठा और यश में वृद्धि होगी।
  • दूसरों के काम में अपनी टांग न फंसाएं, खासतौर पर जून और जुलाई में।
  • अगस्त महीने में कई प्रकार की आर्थिक एवं पारिवारिक चुनौतियों से आपको ख़ासा परेशानी हो सकती है।
  • साल के अंत तक परिवार में सामंजस्य बन जाने से थोड़ा स्थिति में सुधार जरूर होने की आशंका नज़र आ रही है।
  • छात्राओं के लिए ये साल थोड़ा कठिन होने वाला है।

सुझाव एवं उपाय

  • अपना स्वभाव विनम्र और आँखें हमेशा चौकन्नी रखें।
  • घर में पुराना व बिजली का खराब सामान न रखें।
  • जितना हो उतना नीले कपड़े पहनने से बचें।
  • नवरात्रों में विधि अनुसार व्रत करें।

कर्क

  • लाल किताब वर्षफल 2019 के अनुसार इस वर्ष कर्क राशि वालों के लिए अनचाहे और अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण रह सकती है।
  • परिवार के सदस्यों के बीच सही तालमेल बिठाना आपकी असली परीक्षा होगी।
  • इसके साथ ही आपके धैर्य की परीक्षा जुलाई और अगस्त में होगी।
  • हालांकि जीवनसाथी का सहयोग पाकर आप सभी कष्ट बिना किसी तकलीफ के झेल जायेंगे।
  • घर के वरिष्ठ सदस्य को स्वास्थ्य से जुडी परेशानी हो सकती हैं जिससे आप भी चिंता में रहेंगे।
  • कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये साल संतोषजनक होने वाला है।
  • कृष्ण पक्ष में शुरू किये गए सभी कार्य शुभ एवं लाभदायी होंगे।
  • इस वर्ष चमड़े का नया सामान खरीदनें से बचें अन्यथा मानहानि होगी।
  • धन संग्रह के लिए किये गए सभी प्रयास काफी हद तक सफल रहेंगे।

सुझाव एवं उपाय

  • बेकार की यात्रा करने से बचें।
  • दिखावटी/सजावटी वस्तुओं पर ज्यादा खर्च करने से बचें।
  • घर में हाथी और ऊँट की आकृति वाले खिलौने न रखें।
  • गहरे लाल रंग का सिरहाने का कवर इस्तेमाल करें।

सिंह

  • लाल किताब भविष्यफल 2019 के अनुसार ये साल सिंह राशि के लोगों के लिए प्रगति के कई नए अवसर लेकर आएगा।
  • आपको वरिष्ठ अधिकारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
  • आसान और मनपसंद कामों के आपको अच्छे दाम मिलेंगे।
  • सामाजिक मान प्रतिष्ठा में भी अच्छी-खासी वृद्धि होगी।
  • अविवाहित लोगों को अपने पारिवारिक जीवन को लेकर थोड़ी चिंता ज़रूर हो सकती है।
  • छात्रों का पढ़ाई में सही से मन लगेगा।
  • भूमि, प्रॉपर्टी, फोटोग्राफी, मॉडलिंग और वकालत से जुड़े लोग भी अपने क्षेत्र में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे।
  • मार्च के बाद नौकरीपेशा लोगों को वेतन वृद्धि का अवसर मिल सकता है।
  • इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन पिछले वर्ष के मुकाबले काफी बेहतर रहेगा।
  • जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आप भावनात्मक तौर पर अपना मनोबल ऊंचा महसूस कर पाएंगे इससे आपका अकेलापन भी मुक्ति हो जाएगा।
  • स्वास्थ्य की बात करें तो इसमें आपको आशंका के बादल घेर सकते हैं लेकिन ज्यादा चिंता न करें।
  • कुल मिलाकर पिछले समय के मुकाबले इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन मधुरमय रहेगा।
  • भविष्य में आर्थिक सुरक्षा की चिंता से बचने के लिए पिता संग निवेश पर ध्यान दे ससकते हैं।

सुझाव एवं उपाय

  • ज्यादा तला हुआ / गरिष्ठ भोजन न करें।
  • मद्यपान से परहेज़ करें।
  • रोज़ मन्दिर में सिर झुकाकर हाथ जोड़े।
  • विधवा स्त्रियों का मान / सहायता करें।

कन्या

  • लाल किताब राशिफल के अनुसार वर्ष 2019 कन्या राशि के व्यापारी वर्ग के लोगो को कुछ संभलकर चलने की ज़रूरत है।
  • सरकारी/कानूनी नियमों की अनदेखी करने से बचें और सही तरीके से टैक्स भरते रहें।
  • कामकाज में बेहद सावधानी बरते, इससे नुकसान की आशंका को काम और लाभ की संभावना को बढ़ाया जा सकता है।
  • कामकाज का बोझ बढ़नें से आप तनाव ग्रस्त रह सकते है।
  • वरिष्ठ अधिकारियों से ज्यादा सहयोग की अपेक्षा करने से बचें।
  • जून के महीने के बाद विपरीत परिस्थितियाँ नियंत्रण होने लगेंगी।
  • कन्या राशि वालों को राजनीति से जुड़े लोगों पर क्रोध करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें।
  • इस साल आपके वैवाहिक जीवन में लम्बे समय से चल रहे तनाव और मतभेद का अंत होगा जिससे संबंधों में मधुरता आएगी।

सुझाव एवं उपाय

  • शुक्रवार को खट्टे खाद्य एवं पेय पदार्थो से परहेज करें।
  • तुलसी के पौधे पर रोज़ विधिपूर्वक जल चढ़ाए।
  • किन्नरों को शुभ अवसरों में दिल खोलकर दान दें और आशीर्वाद प्राप्त करें।
  • घर के दरवाजों के कब्जों में तिल का तेल डालें।

तुला

  • लाल किताब राशिफल के अनुसार साल 2019 में तुला राशि के लोग थोड़े से प्रयासों से अधिक सकारात्मक परिणाम पा सकेंगे।
  • इस वर्ष आपका अपने व्यवसाय में खूब मन लगेगा और मेहनत सफलता दिलाएगी।
  • नौकरीपेशा लोगों को लाभ के नये अवसर प्राप्त होंगे।
  • वेतनवृद्धि जैसे दूसरे तरीकों से भी आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
  • सरकारी/गैर सरकारी विभागों से जुड़े लोग भी अपनी कार्यकुशलता से अपना नाम कमाएंगे।
  • वरिष्ठ अधिकारियों से आपको सही मार्ग दर्शन मिलने में सहायता मिलेगी।
  • सकारात्मक सोच बनाए रखें इससे आप हमेशा उत्साहित रहेंगे।
  • इस साल सिनेमा, थिएटर और कला से जुड़े लोग अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन दिखा सकेंगे।
  • हालांकि व्यवसाय से जुड़े लोगों को थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता ज़रूर पड़ेगी।
  • कामकाज या व्यवसाय को बढ़ाने व उसमे ज्यादा निवेश करने में जल्दबाजी न दिखाए।
  • छात्रों की परीक्षाओं के लिए समय अनुकूल है।

सुझाव एवं उपाय

  • दायें हाथ की छोटी अंगुली में चांदी का छल्ला पहने।
  • आँखों का मेकअप करने से बचें।
  • किसी से भी ताबीज़ / भभूत न लें।
  • हर मंगलवार को मीठा प्रशाद बांटें।

वृश्चिक

  • लाल किताब भविष्यफल 2019 के अनुसार वृश्चिक राशि के लोग इस साल किसी भी बड़े काम को छोटे-छोटे भागों में बाँट कर उसे सही से करने की कला ठीक से सीख जायेंगे।
  • नौकरीपेशा लोगों और कॉन्ट्रेक्ट के ज़रिये काम करने वालों के लिए ये साल विशेष प्रगति वाला साबित होगा।
  • आपको नये और ज्यादा मुनाफे वाले कॉन्ट्रेक्ट मिल सकते हैं।
  • आप अपने हुनर से आशा से अधिक धन एवं सम्मान पाएंगे।
  • इस साल आपको कोई ख़ास उपलब्धि मिल सकती है।
  • घर के बड़े बुज़ुगों के स्वास्थ में सुधार आएगा जिससे आप चिंतामुक्त रहेंगे।
  • आपका जीवनसाथी आपको अपना पूरा सहयोग देगा।
  • अप्रैल के महीने से व्यवसाय से जुड़े लोग धंधे में आश्चर्यजनक उन्नत्ति पाएंगे।
  • बैंक बैलेंस बढ़ेगा।
  • व्यावसायिक यात्राओं से होने वाला लाभ आपको तनावमुक्त रखने में मदद करेगा।
  • स्वास्थ्य के प्रति आपकी जागरूकता पहले से ज़्यादा बढ़ेगी।
  • छात्रों का मन भी पढ़ाई में लगने से कठिन विषय समझने में आसानी होगी।

सुझाव एवं उपाय

  • मांस/मछली खाने से परहेज करें।
  • सफलता मिलने पर भगवान को याद करना न भूलें।
  • बायें हाथ की कलाई में लाल धागा बांधे।
  • उत्तर दिशा में सिर करके न सोयें।

धनु

  • लाल किताब राशिफल के अनुसार वर्ष 2019 धनु राशि वालों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला साबित होगा।
  • इस साल व्यवसायी जातकों को अपने काम पर पहले से ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत होगी।
  • साल 2019 में आपको अधिक मेहनत करनी होगी, इसके लिए अभी से खुद को तैयार कर लें।
  • शारीरिक और मानसिक तनाव से बचने के लिए योग करना फायदेमंद होगा।
  • दिनचर्या में मामूली बदलाव आएंगे।
  • नौकरीपेशा लोगों को नौकरी बदलने का विचार सता सकता है।
  • वैवाहिक दंपत्ति को कई प्रकार की गलतफहमियों का शिकार होना पड़ सकता है।
  • किसी भी विषय को दिल में रखने की बजाय उसपर खुल कर बात करें ताकि आपको दूसरों का सहयोग मिलने और दूसरों की भावनाओं को समझने में मदद मिले।
  • परिवार की खातिर अपनी कुछ इच्छाएं मारने के लिए कई कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं।
  • दूसरों की आर्थिक मदद करने से पहले सही से विचार-विमर्श कर लें।
  • उधार दिया हुआ धन वापिस नहीं मिलने का योग बनता दिख रहा है।

सुझाव एवं उपाय

  • अवैध रिश्तों से दूर रहें, फंस सकते हैं।
  • भगवान शिव की उपासना करें।
  • हर शनिवार पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं।
  • युद्ध सम्बंधित छाया चित्र घर में न रखें।

मकर

  • लाल किताब भविष्यफ़ल 2019 के अनुसार इस साल मकर राशि के लोगों के लिए आर्थिक मामलों मे जीवनसाथी की सलाह लाभदायक साबित होगी, अतः हर आर्थिक निर्णय लेते समय जीवनसाथी से सलाह ज़रूर लें।
  • धन प्राप्ति के लिए प्रयासों में बदलाव लाने होंगे तभी आप सफल हो पायेंगे।
  • विदेश जाने का योग बनता दिख रहा है।
  • देनदारों को याद करते रहें क्योंकि फंसा हुआ धन इस साल प्राप्त हो सकता है।
  • भूमि और सोना निवेश करने में रुचि बढ़ेगी।
  • जुलाई तक सफलता मिलने की उम्मीद सामान्य रहेगी लेकिन अगस्त आते-आते सफ़लता में वृद्धि होगी।
  • व्यवसायी वर्ग के लोगों को काम के विस्तार से पहले सही से छानबीन करने की सलाह दी जाती है।
  • इस साल ब्याज पर पैसे लेकर काम का विस्तार करने से बचें।
  • सट्टेबाजी में लोग आपको उलझा सकते हैं लेकिन याद रखें कि जुआ किसी के लिए अच्छा नहीं है।

सुझाव एवं उपाय

  • पिता को या पिता जैसे व्यक्ति को मीठा खिलायें।
  • नदी पार करते समय उसमें एक सिक्का गिरायें।
  • लावारिस कुत्तों को भोजन दें।
  • फिटकरी से कुल्ला करें।

कुम्भ

  • लाल किताब भविष्यफल 2019 के अनुसार कुंभ राशि वाले वैवाहिक लोग इस साल एक-दूसरे संग ज्यादा समय व्यतीत करेंगे।
  • जीवनसाथी के सामने आप कई महत्वपूर्ण बातें और विचारों को आसानी से रख पाएंगे।
  • अविवाहिताओं के लिए ये साल थोड़ा अनुकूल होगा।
  • मार्च खत्म होने से पहले आपके लिए कई अच्छे रिश्ते आएंगे।
  • पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे लोग आपसी तालमेल से आर्थिक स्थिति और काम के विस्तार को मजबूत कर पाएंगे।
  • सामाजिक दायरा बढ़ने से इस साल आप प्रभावशाली लोगों से अच्छे व्यापारिक संबंध बना सकेंगे।
  • घर-परिवार में महिलाओं का स्वास्थ्य आपको थोड़ा चिंतित कर सकता है।
  • परिवार से जुड़े कई मामले इस साल हल होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
  • भाई-बहन आपके परिवार के प्रति समर्पण को देख सम्मान और आपका सहयोग करेंगे।
  • व्यावसायिक यात्राओं से धन की प्राप्ति होगी।
  • परिवार/परिजनों संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा।

सुझाव एवं उपाय

  • शराब से परहेज करें।
  • दूसरों पर आँखें मूँदकर भरोसा न करें।
  • गायों की सेवा करें।
  • विधवा स्त्रियों का मान/ सेवा करें।

मीन

  • लाल किताब राशिफल 2019 के अनुसार मीन राशि वालों के लिए इस साल परिवार में चली आ रही तनातनी खत्म हो जाएंगी।
  • इस साल कई कठिन फैसले लेने की स्थिति आपको परेशान कर सकती है।
  • कोई फैसला जल्दबाजी में न लें अन्यथा बनी बात भी बिगड़ सकती है।
  • कई पारिवारिक विवाद आते रहेंगे जो समय-समय पर सुलझते भी रहेंगे।
  • संतान पक्ष की ओर से चिंतामुक्त हो सकते हैं।
  • वैवाहिक जीवन में नवंबर के बाद से संबंधों में सुधार और मधुरता आएगी।
  • नौकरीपेशा लोगों को काम का ज्यादा बोझ परेशान करेगा।
  • मार्च तक वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलने में मदद मिलेगी।
  • दफ्तर में फ़ालतू बहस की बजाय अनुकूल समय का लाभ उठाना सही रहेगा।
  • व्यापारी लोगों को व्यवसाय से जुड़े कई कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
  • दिसम्बर के महीने से अच्छे अवसर प्राप्त होने का योग बन रहा है।

सुझाव एवं उपाय

  • पिता/ससुर का पूर्ण सम्मान करें।
  • मांस खाने से परहेज करें।
  • धर्म में पूर्ण आस्था रखें और भगवान के आगे सर झुकाएं।
  • बेवजह की यात्राओं से बचें।
यह लाल किताब राशिफल 2019 ज्योतिषाचार्य राजीव के खट्टर द्वारा लिखा गया है। आप सभी को हिंदी कुंडली की ओर से नए साल की शुभकामनाएँ !