Masik Karka Rashifal - कर्क मासिक राशिफल

Cancer Rashifal

स्वास्थ्य: नवंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नवंबर का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यदि पहले से आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना हुआ है तो नए सिरे से कोई प्रतिकूलता आती हुई प्रतीत नहीं हो रही है लेकिन यदि पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है तो इस महीने भी सावधानी पूर्वक निर्वाह ज़रूरी रहेगा। दूसरे भाव में राहु केतु का प्रभाव आपके खानपान को असंयमित करने का काम कर सकता है। अतः उचित खानपान अभी लगातार ज़रूरी रहेगा। वहीं आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य भी महीने के पहले हिस्से में नीच का रहेगा, जो सीने के आसपास की कुछ तकलीफ दे सकता है। ऐसे में यदि आपको पहले से हृदय रोग इत्यादि है तो उस मामले में सचेत रहना समझदारी का काम होगा। महीने के दूसरे हिस्से में पंचम भाव में सूर्य और मंगल का संयुक्त प्रभाव, पेट से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है जैसे कि एसिडिटी, पेट में जलन, कब्ज, इत्यादि की कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। अर्थात इस महीने खानपान और रहन-सहन को लेकर जागरुक रहना ज़रुरी रहेगा। यद्यपि नए सिरे से किसी स्वास्थ्य समस्या के आने की संभावनाएं नहीं हैं फिर भी मौसम जनित बीमारियों को लेकर सचेत रहना भी ज़रूरी रहेगा।

कैरियर: आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने पंचम भाव में अपनी राशि में रहेगा। अतः कार्यक्षेत्र के मामले में कोई नकारात्मकता देखने को नहीं मिलेगी लेकिन प्रत्यक्ष रूप से कोई बड़ा सहयोग भी मंगल के द्वारा नज़र नहीं आ रहा है। अर्थात इस महीने जो कुछ जैसा पहले से चल रहा है उसी को धैर्य के साथ खर्च करने की आवश्यकता रहेगी। भावावेश में आकर या गुस्सा होकर काम करना उचित नहीं रहेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और नौकरी में बदलाव इत्यादि करना चाह रहे हैं तो बदलाव के मामले में महीना मददगार हो सकता है लेकिन विवाद करके अलग होना उचित नहीं रहेगा। यानी कि आपको बदलाव करना है तो बदलाव करिए लेकिन शांत चित्त होकर, सही निर्णय लेकर बदलाव करना समझदारी का काम होगा। वहीं व्यापार के दृष्टिकोण से महीना बहुत अनुकूल नहीं है। ऐसे में जो चल रहा है उसी को चलाते रहें, कोई नया प्रयोग या नया निवेश इत्यादि इस महीने करना उचित नहीं रहेगा।

प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: नवंबर के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल अपनी ही राशि में अर्थात पंचम भाव में ही रहने वाले हैं। वैसे तो पंचमेश का पंचम भाव में होना पंचम भाव को मज़बूती देता है अर्थात आपकी लव लाइफ को अच्छे परिणाम मिलने चाहिए लेकिन मंगल स्वभाव से झगड़ालू ग्रह माना गया है, ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि इस महीने आपसी नोक-झोंक होने का डर रहेगा लेकिन शायद स्वराशि में होने के कारण नोक-झोंक अलगाव के स्‍तर तक नहीं जाएगी। यानी कि इस महीने कुछ कहासुनी संभावित है लेकिन उससे भी प्रेम में प्रगाड़ता आएगी। कई बार नकारात्मक घटनाक्रम भी सकारात्मक परिणाम छोड़ जाते हैं। बृहस्पति ग्रह की पंचम दृष्टि इस बात की संभावनाओं को और भी बल दे रही है कि आपका प्रेम संबंधों में लगाव और जुड़ाव के भाव मज़बूत बने रहेंगे। प्रेम का कारक ग्रह शुक्र भी इस महीने आपका सहयोग कर सकता है। विशेषकर महीने के दूसरे हिस्से में शुक्र पर किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं रहेगा और वह आपकी लव लाइफ को बेहतर करना चाहेगा। महीने के पहले हिस्से में नीच के सूर्य की संगति के चलते शायद शुक्र भी नोक-झोंक को रोकने में कामयाब न हो सके। कहने का तात्पर्य है कि इस महीने आपको अपनी लव लाइफ का पूरा ख्याल रखना है। ख्याल रखने की स्थिति में आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय कर सकेंगे। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना आपके लिए मददगार हो सकता है। अर्थात विवाह से संबंधित बातें चल सकती हैं और बातें आगे भी बढ़ सकती हैं। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों की बात की जाए तो इस मामले में महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। यद्यपि सप्तम भाव के स्वामी शनि की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसके बावजूद भी बृहस्पति ग्रह का अनुकूल प्रभाव दांपत्य सुख को बनाए रखने में मददगार बनेगा। महीने के दूसरे हिस्से में शुक्र ग्रह भी आपको प्रेम संबंधों में अनुकूलता देने के साथ-साथ दांपत्य संबंधों में भी अनुकूलता दे सकेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि दांपत्य संबंधी मामलों के लिए नवंबर 2025 का महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है।

सलाह: नीम के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। अपने सामर्थ्य के अनुसार ज़रूरतमंद लोगों को भोजन करवाएं। नियमित रूप से गाय की सेवा करें।

सामान्य: नवंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, नवंबर 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर 16 नवंबर तक नीच अवस्था में आपके चौथे भाव में रहेगा। अर्थात आपके लिए कमज़ोर परिणाम दे सकता है। 16 नवंबर के बाद सूर्य का गोचर थोड़ा सा बेहतर होगा, फिर भी इसे बहुत ज्यादा सहयोगी नहीं माना जाएगा। यानी कि नवंबर 2025 के महीने में सूर्य आपका सहयोग करता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। मंगल का गोचर अपनी राशि में पूरे महीने आपके पंचम भाव में रहेगा। पंचम भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अपनी राशि में होने के कारण मंगल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। बुध ग्रह का गोचर 23 नवंबर तक आपके पंचम भाव में रहेगा। अर्थात आपके लिए अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा। वहीं 23 नवंबर के बाद बुध ग्रह आपके लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। बृहस्पति का गोचर आपके पहले भाव में रहेगा, स्वाभाविक है कि गुरु ग्रह के द्वारा आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। वहीं शुक्र का गोचर 2 नवंबर तक आपके तीसरे भाव में रहेगा, 2 नवंबर से 26 नवंबर तक आपके चौथे भाव में, बाद में आपके पंचम भाव में रहेगा। अर्थात शुक्र ग्रह ज्यादातर समय आपके पक्ष के परिणाम दे सकता है। वहीं शनि ग्रह से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु केतु भी इस महीने अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ नज़र आ रहे हैं। इस तरह से हम पाते हैं कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। वहीं सावधानी की स्थिति में अथवा प्रतिकूल दशाएं चलने की स्थिति में परिणाम कमज़ोर भी रह सकते हैं। इन सब कारणों से इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह ज़रूरी रहेगा।

वित्त: आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति ज्यादातर समय अनुकूल रहने वाली है। किसी न किसी तरह से चाही गई धन राशि आपको मिल जानी चाहिए। अर्थात आपकी जो भी जायज़ डिमांड होगी उनको पूरा करने लायक धन आप कमा सकेंगे या प्राप्त कर सकेंगे। यानी कि आमदनी के दृष्टिकोण से महीना सामान्य तौर पर आपके पक्ष में रह सकता है। आपके कर्म स्थान का स्वामी ग्रह मंगल भी लाभ भाव को देख रहा है और मंगल पर बृहस्पति की दृष्टि है, ये सभी कारण आपको आपकी मेहनत के अनुरूप लाभ देते रहेंगे जबकि बचत के मामले में महीना कुछ कमज़ोर प्रतीत हो रहा है। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में जब आपके दूसरे भाव का स्वामी नीच अवस्था में रहेगा धन बढ़ाने की बजाय आपको धन खर्च करना पड़ सकता है। अर्थात पहले से बचाए गए धन को सुरक्षित रखने के लिए भी इस महीने प्रयत्न करने पड़ेंगे। नए सिरे से धन बचाना शायद कुछ कठिन रहे। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाले हैं। फिर भी बचत के दृष्टिकोण से हम इस महीने को कमज़ोर कहेंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि लाभ के दृष्टिकोण से महीना सामान्य तौर पर अनुकूल लेकिन बचत के दृष्टिकोण से महीना कमज़ोर रह सकता है। यद्यपि धन का कारक बृहस्पति उच्च अवस्था में रहकर आपको सकारात्मक ऊर्जा देना चाहेगा फिर भी बचत किए हुए धन को सुरक्षित रखने के लिए आपकी ओर से कुछ अधिक प्रयत्न या विचार, मंथन इत्यादि ज़रूरी रहेंगे।

पारिवारिक: नवंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में नवंबर के महीने में सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले या कभी-कभी कुछ कमज़ोर परिणाम भी मिल सकते हैं। आपके दूसरे भाव का स्वामी ग्रह 16 नवंबर तक नीच अवस्था में चौथे भाव में रहेगा, जो न केवल पारिवारिक मामलों में बल्कि घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में भी कुछ परेशानियां दे सकता है। दूसरे भाव में राहु केतु का प्रभाव लगातार बना हुआ है। यह सभी कारण परिजनों के साथ असंतुलन देने का काम कर सकते हैं। हालांकि, इन सब के बीच अनुकूल बात यह रहेगी कि दूसरे भाव का कारक ग्रह बृहस्पति इस महीने उच्च अवस्था में आपके पहले भाव में रहेगा। ऐसे में बड़े बुजु़र्गों का आदर करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का प्रयास करके कम से कम आप अपने पारिवारिक संतुलन को मेंटेन कर सकेंगे। वहीं लापरवाही की स्थिति में अथवा अप्रिय बोलने की स्थिति में आपको भी पारिवारिक असंतुलन का सामना करना पड़ सकता है। आपके तीसरे भाव का स्वामी बुध इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है, तीसरे भाव पर लगातार शनि की दृष्टि भी बनी हुई है। इस कारण से भाई-बंधुओं के साथ भी संबंधों में कुछ हद तक कमज़ोरी देखने को मिल सकती है। यद्यपि किसी बड़ी परेशानी के योग नहीं हैं लेकिन फिर भी पहले के जैसे संबंधों वाली ताज़गी को आप मिस कर सकते हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो 14 नवंबर तक आपके चतुर्थ भाव में नीच के सूर्य का प्रभाव रहेगा जो घर गृहस्थी में कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है। हालांकि, 2 नवंबर से 26 नवंबर तक चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र चतुर्थ भाव में ही रहेगा, जो परेशानियों को आने से रोकेगा। अर्थात 16 नवंबर तक गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन 16 नवंबर के बाद आप गृहस्थ जीवन का बेहतर तरीके से आनंद ले सकेंगे। पुरानी परेशानियां दूर होंगी, नए सिरे से कुछ लग्जरियस आइटम आप घर ला सकते हैं और गृहस्थ सुख को बेहतर करने का काम कर सकते हैं।