स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। महीने के पहले हिस्से में आपके पहले भाव में राहु केतु और शनि जैसे ग्रहों का प्रभाव रहेगा। जो स्वास्थ्य में प्रतिकूलता देने का काम कर सकते हैं। हालांकि महीने के दूसरे हिस्से में राहु केतु का प्रभाव आपके पहले भाव से समाप्त हो जाएगा। बुध का गोचर भी 7 मई के बाद अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। वहीं आरोग्यता के कारक ग्रह सूर्य का गोचर महीने के दूसरे हिस्से में आपके स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सपोर्ट करता हुआ देखा जा सकेगा।
ये सभी स्थितियां इस बात का संकेत कर रही है कि महीने का पहला हिस्सा स्वास्थ्य के लिए कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। जबकि दूसरे हिस्से में आपको काफी राहत मिल सकती है। भले ही शनि का गोचर लगातार आपके पहले भाव पर बना रहे लेकिन राहु केतु और सूर्य के द्वारा आपको नकारात्मकता नहीं मिलेगी। फलस्वरूप आप स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकेंगे। हालांकि मंगल का गोचर पूरे महीने आपके पंचम भाव में रहेगा, जो पेट से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है।
अपच या एसिडिटी इत्यादि की शिकायतें भी रह सकती हैं। कुछ लोगों को आंखों में जलन इत्यादि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी। खाने का तात्पर्य की इस महीने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरूक रहते हुए आप स्वस्थ को मेंटेन कर सकेंगे। विशेषकर महीने का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के लिए काफी हद तक अनुकूल रह सकता है।
कैरियर: आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने क्रमशः तीसरे और चौथे भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर यह अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी लेकिन हम इसे प्रतिकूल की श्रेणी में भी नहीं रख सकते। अतः इस महीने कार्यक्षेत्र में आपको मिले-जुले परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। कहीं पर नए सिरे से निवेश करने की इच्छा जाग सकती है लेकिन निवेश को लेकर मन में दुविधा के भाव बढ़ सकते हैं।
अलग-अलग अनुभवी लोगों की अलग-अलग राय रह सकती है। इसलिए आप इस मामले में अनिर्णय की स्थिति में रह सकते हैं। बेहतर होगा अभी नए निवेश को कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया जाय। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए महीना मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। महीने के पहले हिस्से में आपको औसत से बेहतर लेवल के परिणाम मिल सकते हैं, तो वहीं महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। स्थानांतरण इत्यादि के लिए की गई कोशिश महीने के दूसरे हिस्से में अच्छे परिणाम दे सकती है।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: मई के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाय तो इस महीने नीच अवस्था में मंगल का गोचर आपके पंचम भाव पर बना रहेगा, जो प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां या परेशानियां देने का काम कर सकता है। किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर के आपसी अरगुमेंट्स बढ़ सकते हैं। बेहतर होगा इस अवधि में एक दूसरे को और बेहतर ढंग से समझने की कोशिश की जाय। क्योंकि असल में परेशानियों का कारण उतना बड़ा नहीं रहेगा जितना बड़ा आपको समझ में आएगा। आपके लव पार्टनर का भाई या कोई करीबी व्यक्ति भी आपके प्रेम संबंधों में दरार डालने का काम कर सकता है।
यदि इन बातों को पहले से जानकर सजग रहेंगे तो संभवत: आप अपने प्रेम संबंधों को बिगड़ने से रोक सकेंगे। इस मामले में प्रेम के कारक ग्रह शुक्र आपकी मदद कर सकेंगे। क्योंकि शुक्र उच्च अवस्था में प्रथम भाव में स्थित रहेंगे जो थोड़ी सी सावधानी रखने की स्थिति में अनुकूलता बनाए रखने में मददगार बन सकेंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि प्रेम संबंधों में परेशानियां आने के योग तो दिख रहे हैं लेकिन सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में आप अपनी लव लाइफ को मेंटेन रख सकेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने परिणाम औसत लेवल के मिल सकते हैं।
आपके सप्तम भाव का स्वामी बुध 7 मई से 23 मई तक अनुकूल स्थिति में रहेगा। वहीं महीने के शुरुआती सप्ताह तथा अंतिम सप्ताह में बुध ग्रह कमजोर अवस्था में रहेगा। बुध आपको एवरेज से बेहतर परिणाम देकर दाम्पत्य जीवन को संतुलित रखने में मददगार बनेगा। वहीं महीने के पहले हिस्से में राहु केतु का नकारात्मक प्रभाव सप्तम भाव पर रहेगा जबकि महीने के दूसरे हिस्से में राहु केतु का नकारात्मक प्रभाव सप्तम भाव से दूर हो जाएगा।
यह भी एक अनुकूल स्थिति है। इसलिए महीने का दूसरा हिस्सा वैवाहिक जीवन के लिए काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। हालांकि शनि का प्रभाव लगातार सप्तम भाव पर बना रहेगा। अतः लापरवाही किसी भी स्थिति में नहीं बरतनी है लेकिन तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा दांपत्य संबंधी मामलों में काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।
सलाह: नियमित रूप से नीम के पेड़ पर जल चढ़ाएं।
मंदिर में सूखा हुआ नारियल चढ़ाएं।
माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।
सामान्य: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में आपके दूसरे भाव में रहेगा और उच्च अवस्था में रहेगा। सामान्य तौर पर सूर्य के गोचर को दूसरे भाव में अच्छा नहीं माना जाता लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का गोचर आपके तीसरे भाव में रहेगा जो आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। मंगल का गोचर पूरे महीने पांचवे भाव में रहने वाला है, यह अनुकूल स्थिति नहीं मानी जाएगी।
बुध ग्रह का गोचर महीने के शुरुआती सप्ताह में प्रथम भाव में रहेगा तथा 7 मई से लेकर 23 मई तक दूसरे भाव में रहेगा, इसके बाद तीसरे भाव में रहेगा। यानी कि अधिकांश समय बुध आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। बृहस्पति का गोचर इस महीने क्रमशः तीसरे और चौथे भाव में रहेगा। बृहस्पति के लिए ये दोनों ही स्थितियां अनुकूल नहीं कही जाएगी। शुक्र का गोचर लगभग पूरे महीने ही अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। शनि का गोचर आपके पहले भाव में अपने ही नक्षत्र में रहेगा।
अत: शनि से अनुकूल परिणामों की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु केतु के गोचर की बात की जाय तो राहु का गोचर इस पूरे महीने ही अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा लेकिन केतु का गोचर महीने के दूसरे हिस्से में अच्छे परिणाम दे सकेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि इस महीने कुछ ग्रह अनुकूल तो कुछ ग्रह कमजोर परिणाम दे रहे हैं। वहीं कुछ ग्रह मिले-जुले या औसत लेवल के परिणाम दे रहे हैं।
इस तरह से आप में 2025 के महीने में औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि अपने-अपने कर्म के अनुसार परिणाम का लेवल औसत से बेहतर भी रह सकता है। तुलना करें तो पहले भाग की तुलना में महीने का दूसरा भाग ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है।
वित्त: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शनि प्रथम भाव में अपने ही नक्षत्र में रहने वाले हैं। सामान्य तौर पर यह अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी लेकिन लाभ का प्रथम भाव से कनेक्शन मेहनत के अनुरूप कम ही सही पर कुछ न कुछ लाभ करवाता रहेगा। यानी कि लाभ भाव का स्वामी कोई बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं दिलाएगा लेकिन ऐसा भी नहीं कि वह सब कुछ बाधित करेगा। आप अपनी मेहनत का लगभग आधा हिस्सा प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे।
हालांकि शनि ग्रह न्याय के ग्रह माने जाते हैं। अतः देर सवेर आपकी यह मेहनत अपना फल देगी परंतु तात्कालिक रूप से मेहनत के अनुरूप लाभ कम मिल सकता है। हालांकि महीने के पहले हिस्से में बृहस्पति आपके लाभ भाव को देखते रहेंगे साथ ही साथ मंगल ग्रह भी पूरे महीने आपके लाभ भाव को देखेंगे। यहां से आवश्यकता के अनुरूप लाभ मिलने की संभावना है प्रतीत हो रही है। अर्थात आपकी जरूरते पूरी होती रहेंगी। इन सभी ग्रह स्थितियों को मिलाकर देखें तो मेहनत के अनुरूप कम ही सही लेकिन लाभ मिलता रहेगा।
धन स्थान का स्वामी मंगल ग्रह इस महीने नीच अवस्था में रहेगा। जो धन संचय में परेशानियां उत्पन्न कर सकता है। अर्थात इस महीने होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा बचाने के लिए भी आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर भी दूसरे भाव में रहेगा जो इस बात का संकेत कर रहा है इस महीने विशेषकर महीने के पहले हिस्से में धन बचना बड़ा मुश्किल होगा। धन का कारक ग्रह बृहस्पति भी इस महीने औसत लेवल के परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस तरह सभी ग्रह स्थितियों को मिलाकर देखने पर हम पाते हैं कि लाभ के मामले में यह महीना औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। तो वहीं बचत के मामले में महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।
पारिवारिक: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में मई के महीने में सामान्य तौर पर आपको थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। आपके दूसरे भाव का स्वामी मंगल ग्रह इस पूरे महीने नीच अवस्था में आपके पंचम भाव पर रहने वाला है, जो परिजनों के बीच कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है। परिजनों के बीच किसी दूर के परिचित या व्यक्ति को लेकर कुछ मतभेद देखने को मिल सकता है अथवा किसी परिजन का कोई मित्र कुछ ऐसी स्थितियां निर्मित कर सकता है या ऐसी बात कह सकता है जिससे परिजनों के बीच आपसी मनमुटाव बढ़ सकता है।
महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर दूसरे भाव में रहेगा; यह अनुकूल स्थिति नहीं है। सूर्य छठे भाव का स्वामी होकर दूसरे भाव में रहेगा यह भी परिजनों के बीच में विवाद करवाने का काम कर सकता है। कोई परिजन किसी दूसरे के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम कर सकता है। जिससे पारिवारिक माहौल खराब रह सकता है। कहने का तात्पर्य यह कि पारिवारिक मामलों के लिए मई 2025 का महीना थोड़ा सा कमजोर नजर आ रहा है। वहीं भाई बंधुओ से संबंधित मामलों में मामला औसत लेवल के परिणाम दे सकता है।
सामान्य तौर पर भाई बंधु आपके लिए सहयोग करते हुए देखे जाएंगे। यह एक प्लस पॉइंट है। अतः भाई बंधु और आपके मित्रों के अच्छे आचरण के चलते परिवार में जिस लेवल की परेशानियां नजर आ रही थी शायद उस लेवल की परेशानियां न होने पाएं। भाई बंधु उन परेशानियों को कम करने में मददगार बन सकते हैं। गृहस्थ जीवन की बात की जाय तो इस मामले में इस महीने मिले-जुले परिणाम रह सकते हैं। इन परिणामों को हम औसत से बेहतर भी कह सकते हैं। घर गृहस्थी से जुड़ी हुई चीजों पर आप खर्च कर सकते हैं, जिनके नतीजे सामान्य तौर पर अच्छे व अनुकूल रह सकते हैं।